राजस्थान सरकार द्वारा RSMSSB REET Mains Admit Card 2023 के लिए SSO ID द्वारा Admit Card Download करने की सुविधा प्रदान की गयी है। यह Admit Card Download करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी 2023 है।

यदि आप किसी भी एग्जाम का Hall Ticket डाउनलोड कर Center का पता करना चाहते है, तो आपको SSO ID की जरूरत होती है।

आप अपने SSO ID के द्वारा ही State Recruitment Portal का उपयोग कर सकते है। यहाँ हमने SSO Admit Card का स्टेप-बय-स्टेप प्रोसेस दर्शाया है।

आप SSO ID से Admit Card कैसे निकाले के इस गाइड द्वारा सभी Rajasthan Admit Card Download कर सकते है।

Rajasthan SSO ID 2024 RSMSSB Admit Card

SSO ID Admit Card

Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) द्वारा राज्य के अंतर्गत विभिन्न कार्य के लिए लोगो को Recruit किया जाता है।

इसके लिए सभी आवेदन नोटिफिकेशन @rsmssb.rajasthan.gov.in पर दिए जाते है, जहाँ सभी Job News Notification एवं Post Vacancy की जानकारी दी होती है।

इन सभी Govt Job Vacancy के आवेदन के लिए भी आपको RSMSSB Portal पर अप्लाई करना होता है। जब आप इनके लिए अप्लाई कर लेते है, तो आपको Exam देना होता है।

इन Job Exam को Pre, Main एवं Interiview तीन चरण में बांटा जाता है। इनके एग्जाम तिथि एवं अन्य जानकारी भी RSMSSB Portal पर प्रदान किया जाता है।

रही बात इन एग्जाम के एडमिट पोर्टल की तो वह आपको RSMSSB Admit Card Portal पर मिलता है। इस पोर्टल को State Recruitment Portal कहा जाता है।

State Recruitment Portal की आधिकारिक वेबसाइट @recruitment.rajasthan.gov.in है। इस RSMSSB Admit Card पोर्टल को आप केवल SSO की मदद से उपयोग में ला सकते है।

SSO ID Se Admit Card Kaise Nikale 2024 RSMSSB


सभी प्रकार की RSMSSB Admit Card के लिए सबसे पहले आपको Job Exam के लिए आवेदन करना होता है, जो इसी SSO द्वारा किया जाता है उसके बाद Pre एवं Main के Exam देने होते है।

इन Exam की Admit Card जिसे Hall Ticket भी कहा जाता है, उसे Download करना होता है। इस Admit Card में एग्जाम के विषय का समय एवं उनका Center दर्शाया होता है।

  1. SSO ID बनाये एवं Login करे

    >सबसे पहले आपको SSO Portal पर जाना होगा।
    >होमपेज पर आपको Register पर क्लिक कर Citizen चुने।
    > आप Google पर क्लिक करे। अथवा आप Janadhaar पर क्लिक करे।
    >हमने गूगल लिंक की मदद से यह कार्य किया है।
    >अब आप Google ID को Select करे।
    >आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
    >इस पेज ओर आपको अपना Mobile Number/Email ID दर्ज करना होगा।
    >साथ ही आपको Password भी बनाना होगा।
    >अंत में आप Register पर क्लिक करे। आप SSO Register हो जाएंगे।
    >अब आप पुनः होमपेज पर से अपना User ID एवं Password दर्ज कर Login कर ले।
    >आप डैशबोर्ड पर आएंगे।

  2. Recruitment Portal App को ढूढ़े

    >अब आप अपने SSO Dashboard से Citizen Apps (G2C) चुने।
    >आप Search की मदद से Recruitment Portal को खोजे।
    >एवं इस पोर्टल के आइकॉन पर क्लिक करे।
    >अब आप @recruitment.rajasthan.gov.in पर रेडिरेक्ट होंगे।

  3. SSO Admit Card Download करे

    >यहाँ से आप केवल उन ही Admit Card को डाउनलोड कर सकते है जिनके लिए आपने आवेदन किया है।
    >जब आप इस पेज पर आते है, तो आपको Get Admit Card का ऑप्शन मिलेगा।
    >आप इस पर क्लिक करे।
    >अब आपके सामने लिस्ट मिलेगा।
    >आप अपना Application Number, Exam Type दर्ज करे एवं Print पर क्लिक करे।
    >आपको पीडीऍफ़ प्राप्त होगा।

RSMSSB Notification REET Main Admit Card 2024

राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा ( राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा) के Admit Card को Rajasthan Single Sign On जारी कर दिए गए हैं।

आप एडमिट कार्ड को recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी स्टेप-बयस्टेप प्रक्रिया हमने निचे बतायी है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से REET Main III Grade Teacher Recruitment Exam का आयोजन 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को होगा।

अतः सभी Recruiter को अपना एडमिट कार्ड 25 फरवरी से पहले डाउनलोड कर लेना होता है।

इस परीक्षा के जरिए राज्य में III Grade Teacher 48,000 पदों पर भर्ती होगी। रिक्त पदों में 41982 पद Non TSP और 6018 TSP के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं।

48000 शिक्षक भर्ती की मेरिट जिलेवार नहीं बल्कि राज्य स्तर पर जारी की जाएगी।

REET Main Exam Admit Card Date & Time 2023

25 से 28 फरवरी तक रोज दो पारी होगी। 1 मार्च को 1 पारी में परीक्षा होगी। पहली पारी सुबह 9:30 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक होगी।

  • 25 को पहली पारी में लेवल 1 विज्ञान, दूसरी में लेवल-2 -गणित,
  • 26 को पहली पारी में लेवल-2 सामाजिक अध्ययन, दूसरी में लेवल-2 हिंदी,
  • 27 को पहली पारी में लेवल-2 संस्कृत, दूसरी में लेवल-2 अंग्रेजी,
  • 28 फरवरी को पहली पारी में लेवल-2 उर्दू, दूसरी पारी में लेवल-2 पंजाबी और
  • 1 मार्च को पहली पारी में लेवल-2 सिंधी विषय की परीक्षा होगी।
तारीख पहली पारी [सुबह 9:30 से 12 बजे ]दूसरी पारी [दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे ]
25 फरवरी 2023 level-1 विज्ञानlevel-2 गणित
26 फरवरी 2023level-2 सामाजिकlevel-2 हिंदी
27 फरवरी 2023level-2 संस्कृतlevel-2 अंग्रेजी
28 फरवरी 2023level-2 उर्दू की परीक्षाlevel-2 पंजाबी की परीक्षा
1 मार्च 2023level-2 सिंधी विषय की परीक्षा

SSO ID उपयोग कर REET Main Exam Admit Card डाउनलोड करें

अभी राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा REET Main III Grade Teacher Recruitment Exam के लिए प्रतियोगी परीक्षा को प्रारम्भ किया है।

आपको चार दिन पहले से अपना REET Main Admit Card का उपयोग कर आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in अथवा SSO Portal के उपयोग से Exam Center Search कर सकते है।

  • सबसे पहले आप ऊपर बताये गए जानकारी के अनुसार अपना SSO ID बनाये।
  • अब आप SSO Login कर अपने Dashboard में प्रवेश करें।
  • अपना Profile अपडेट करें।
  • इसके लिए आपको अपना Janadhaar Number दर्ज करना होगा।
  • अब आप किसी भी सेवा को पोर्टल का उपयोग कर प्राप्त कर सकते है।
  • REET Main Exam Admit Card के लिए आप G2C App List से Recruitment Portal पर जाए। (ऊपर चित्र देखे)
  • आप इस पर क्लिक करेंगे तो recruitment.rajasthan.gov.in पर पहुंचेंगे।
  • अब यदि आपने आवेदन कर लिया है, तो आप Get Admit Card पर क्लिक करे।
  • अन्यथा आपको पहले REET के लिए आवेदन करना होगा।
  • इसके लिए आप Ongoing Recruitment में से Apply Now पर क्लिक करे।
  • आपके सामने Exam का Form ओपन होगा।
  • फॉर्म भर आवेदन करे।
  • आवेदन पूरा होने की बाद ही आप Issued Date पर Admit Card डाउनलोड कर सकते है।
  • इसकी प्रक्रिया ऊपर बतायी है।

FAQs SSO Admit Card

SSO ID से अपना Admit Card कैसे डाउनलोड करे?

>Admit Card यह Exam Hall Ticket ही है। इसके अंतर्गत Subject Code, Time एवं Exam Center की जानकारी होती है।
>यदि आप REET Exam के Admit Card को डाउनलोड करना चाहते है
तो आप सबसे पहले RSMSSB द्वारा इसके अंतर्गत Registration करेंगे।
>आपका पोर्टल पर Personal Dashboard प्राप्त होगा।
>यही से आप अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते है।

Admit Card कब मिलता है?

जब आप किसी एग्जाम के लिए आवेदन करते है
अथवा किसी सरकारी नौकरी के लिए अपना Recruiter Form भरते है
तो आपको Pre, Main Exam के लिए Admit Card प्रदान किया जाता है।

By jobstk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *